एसटीएनडीएन इंटर कॉलेज में फेयरलेस कुकिंग एक्टिविटी का हुआ आयोजन

कुशीनगर।स्व० त्रियुगीनारायण दामोदर नाथ पब्लिक इंटर कॉलेज देवतहा बाली कुशीनगर में हुआ फायरलेस कुकिंग एक्टिविटी का आयोजन बच्चों के साथ खाना बनाना केवल सामग्री व्यंजनों और खाना पकाने के बारे में नहीं है। यह कल्पना और रचनात्मकता को बढ़ाना है। बिना आग के भी खाना बनाना संभव है। सीमा संस्कार के छात्रों के लिए शुक्रवार को फायरलेस कुकिग का आयोजन किया गया।
छात्रों ने भेल पुरी, विभिन्न प्रकार के सैंडविच, बिस्किट ट्रीट, विभिन्न प्रकार के जूस ,फ्रूट चाट, सत्तू शरबत,मिल्क शेक सहित कई प्रकार के शेक, सलाद,ब्रेड केक,सैंड वीच ,मिक्स्ड चना,इत्यादि जैसी स्वादिष्ट चीजें तैयार कीं और बिना आग के भी खाना पकाने में अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की। युवा रसोइयों ने कई नवीन व्यंजन पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक , पूर्व मानवाधिकार एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक रविन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस गतिविधि का मिशन बच्चों को ताजा, किफायती खाद्य पदार्थों के साथ स्वस्थ भोजन विकल्प बनाने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र पाठक ने बताया कि यह क्रियाविधि बच्चों को भोजन तैयार करने में विकसित करना ,उन्हें पोषण की दुनिया के बारे में जिम्मेदारी और जागरूकता सीखने में मदद करने के अलावा सुरक्षा और रचनात्मकता सिखाता है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और रुचि के नए क्षेत्रों का पता लगाने और भोजन के पोषण मूल्यों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक-रविन्द्र कुमार त्रिपाठी प्रधानचार्य-राघवेंद्र पाठक, उप०प्रधानाचार्य-महंथी
कला विभागाध्यक्ष-प्रवीण कुमार पांडेय विज्ञान विभागाध्यक्ष-आनंद गुप्ता हेडमास्टर-महेंद्र प्रजापति
शिक्षक-गोपाल सिंह,घनश्याम चौबे ,अनिकेत पांडेय,इंद्रजीत प्रजापति,प्रियेश सिंह,कपिल चौहान,सुशांत विश्वकर्मा,मोहन गोंड़
शिक्षिका-सृष्टि पांडेय,गुंजा, सिद्धि,सत्यभामा,प्रियंका,सोनिका,कंचन,प्रतिभा,स्मृति, छात्रा-बेबी,सारिका,नेहा,निशा,ज्योति,राजलक्ष्मी, अर्पिता, अनुष्का, नेहा,प्रीति,राधा,राजलक्ष्मी, रोशनी ,कैशर,साबियाआदि
छात्र-आशुतोष, नीतीश, सुजीत,प्रदीप,निरंजन,साहिल,रणवीर आदि बच्चो ने भाग लिया।