मुख्यमंत्री की जनसभा से पहले किसान नेताओं को किया गया था नजरबंद

 गोला गोकर्णनाथ खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (लखीमपुर खीरी) की गोला विधानसभा उपचुनाव के आने से पहले किसान नेता को नजरबंद किया। क्यु की किसान नेता किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम योगी  से मिलना चाहते थे।और प्रशासन द्वारा घर पर ही नजरबंद कर दिया गया जिससे किसान नेताओं में मुख्यमंत्री के आने पर उनको न मिलने दिये जाने को लेकर खासा रोष व्याप्त है। वहीं थाना मैलानी के प्रभारी राहुल सिंह गौर के आदेशानुसार कुकरा चौकी से चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र ने सुबह घर पर ही घेर लिया और और मुख्यमंत्री का उड़न खटोला उड़ने तक नजरबंद किए जाने को लेकर खासा रोष व्याप्त है। वही अमनदीप सिंह संधू महासचिव भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) ने बताया कि वह सुबह के मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों की समस्याओं को लेकर उनको एक पत्र सौपना चाहते थे वह प्रकार है कि जिसमें हमारी मुख मांगी थी।  पिछले वर्ष का संपूर्ण गन्ना भुगतान। गन्ने का रेट बढ़ाकर ₹450 किया जाए । गोला मिल से होते हुए कुकरा रोड गन्ना विभाग से पीडब्ल्यूडी मे ट्रांसफर के लिए। बेमौसम बरसात से किसानों की धान की खराब फसल का मुआवजा
।जंगली हाथियों द्वारा किसानों की खराब फसल का मुआवजा। आदमखोर शेरों से किसानों की सुरक्षा के लिए। मैलानी जंगल में श्रद्धालुओं को मडहा बाबा मंदिर तक वन विभाग द्वारा रोके जाने के विषय के सम्बन्ध पर।