Bahraich

कैंसरगंज मे लगी भीषण आग से 44 घर स्वाहा 25 लाख से अधिक का नुकसान

खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर पीड़ित लोग

 

कैसरगंज-बहराइच(एलएन त्रिवेदी)। तहसील कैंसरगंज अंतर्गत मदरही गांव में शुक्रवार शाम अचानक एक मकान में आग लग गई। तेज हवाओं ने आग को और भयानक कर दिया। देखते ही देखते 44 मकान आग की चपेट मे आकर जलकर स्वाहा हो गये। दमकल वाहनों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग ने ग्रामीणों के घर का कपड़ा, बर्तन, अनाज और नकदी भी जला दिया। 25 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर तत्काल एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों की टीम गांव पहुंच गई थी।

तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़ईया नंबर तीन के मजरा मदरही में शुक्रवार शाम लोग खेत में काम कर रहे थे तो वहीं कुछ लोग घर पर थे। तभी राधेश्याम के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे लेकिन तेज हवाओं ने आग को विकराल बना दिया। अग्निकांड में अखिलेश कुमार, पंकज कुमार, मालती देवी, मायाराम, अमर सिंह, कमलेश कुमार, प्रमोद, शिव मंगल, करम चंद, मोल्हे और फौजदार सहित 44 लोगों के मकान जल गए। अग्निकाण्ड की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलराम यादव ने तहसील को दी। आनन फानन मे दमकल वाहन गांव पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

आग लगने की जानकारी मिलने पर एसडीएम महेश कुमार कैथल, डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी, सीओ कमलेश कुमार सिंह, कोतवाल दद्दन सिंह समेत तहसील के लेखपाल और राजस्व निरीक्षक तत्काल पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि राजस्व टीम ने क्षति का आंकलन कर लिया है। जल्द ही पीड़ितों को राहत सहायता दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक अनाज, कपड़ा, बर्तन, जेवरात और नकदी जल गई है। 25 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

इन किसानों की जली फसल

एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि आग से किसान जगदीश, मालती, बलराम, कुटिलाल, रामजस सहित और लोगों की 40 बीघा गेहूं की फसल जली है। वहीं आग में रामराज, बलराम और जगदीश की घर मे रखी नकदी भी जल गई।

डीएम और एसपी भी पहुंचे

आग लगने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा गांव पहुंचे। डीएम और एसपी ने आग से हुए नुकसान को देखा। उन्होंने कर्मचारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार को तत्काल अनाज और त्रिपाल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!