दो परिवारों के बीच मारपीट,दो घायल
गीडा/गोरखपुर।गीडा थाना के पिपरौली चौकी के कस्बा पिपरौली बाजार के धरमौली मोहल्ले में बीती रात दो सगे भाइयों का परिवार जमीनी विवाद में आपस में भिड़ गया।जिसमें जमकर खूब ईट- पत्थर,लाठी -डंडे और चाकू चले।जिसमें दोनों परिवार से 2 लोग घायल हो गए, दोनों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है जिसमें एक की हालत गंभीर है।
बताते चलें कि कस्बा पिपरौली बाजार के धरमौली मोहल्ले में ओमप्रकाश सिंह और उनके छोटे भाई राजेंद्र सिंह के बीच जमीन के संबंध में विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर के दोनों परिवार के बच्चे ,नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं कल रात आपस में भिड़ गए ,जिसमें जमकर लाठी-डंडे पत्थर व चाकू चले। जिसमें राजेंद्र सिंह (65) पुत्र रामजतन सिंह का सिर फट गया तथा दूसरे पक्ष से शंकर सिंह(43) पुत्र ओमप्रकाश सिंह के पेट में चाकू लग गया। आनन-फानन में दोनों तरफ के परिजन दोनों लोगों को पिपरौली सीएचसी ले गए, जहां से उन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, इस समय मेडिकल कॉलेज में दोनों लोगों का इलाज चल रहा है।इसमें राजेंद्र सिंह की स्थिति गंभीर है। मौके पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची तथा पिपरौली चौकी इंचार्ज भी पहुंचे। एहतियातन दो होमगार्ड कि ड्यूटी घर पर लगा दिया गया है।जिससे फिर कोई अनहोनी ना होने पाए। इस संबंध में पिपरौली चौकी इंचार्ज आलोक कुमार राय ने बताया कि एहतियातन पुलिस लगा दी गई है, दोनों पक्षों की तहरीर मिल गई है।