सुल्तानपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 40 पर एफआईआर

दर्जन भर धाराओं में लिखा गया मुकदमा

चौकी इंचार्ज सीताकुंड की तहरीर पर हुई कार्रवाई

सुल्तानपुर(निसार अहमद)।कांग्रेस नेताओं पर खाकी ने कार्रवाई तेज कर दिया है। कोतवाली नगर में सीताकुंड चौकी इंचार्ज शारदेन्दू दूबे की तहरीर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 20 नामजद और इतने ही अज्ञात पर 12 गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। दरोगा शारदेन्दू दूबे ने तहरीर में उल्लेख किया है कि 30 मार्च की रात कोतवाल द्वारा मुझे सूचना दी गई कि लाल डिग्गी स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा 40-50 लोगों के साथ रास्ता अवरुद्ध कर मशाल जुलूस निकाल रहे। मौके पर पहुंचकर देखा तो सभी बड़े-बड़े डंडों में मशाल जुलूस जलाकर नारेबाजी कर रहे थे। ये कार्यक्रम बिना अनुमति हो रहा था, रोकने की कोशिश की गई तो कार्यकार्ता उग्र हो गए।पुलिस कार्य में बाधा डाला, गाली-गलौज व मारपीट की। दरोगा का आरोप है जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा जलती मशाल से पुलिस बल से मारपीट करने लगे। जिससे मेरे चेहरे व दाहिने हाथ में चोट आई। इन लोगों ने उक्त मार्ग को अवरुद्ध किया। जब ये समझाने से नहीं माने तो तितर बितर किया गया। दरोगा की तहरीर पर अभिषेक सिंह राणा, नितिन मिश्रा, रणजीत सिंह सलूजा, दिनेश कुमार मिश्रा, अमोल बाजपेई, मोहित तिवारी, दयाशंकर दूबे, राहुल मिश्रा, वरुण मिश्रा, मीनू यादव, अरुण कुमार, शकील अंसारी, अमित सिंह, राजेश तिवारी, सुब्रत सिंह, मोहम्मद अतहर, मानस तिवारी, महेश मिश्रा, राहुल त्रिपाठी व 15-20 अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है।बता दें कि 31 मार्च को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कांग्रेसियों पर हुए हमले को लोकतंत्र पर हमला बताया था। उन्होंने कहा था कि मशाल जुलूस निकलने के दौरान पुलिस ने जो बर्बरता की है। वह काफी निंदनीय है कांग्रेस के सिपाहियों को न तो डराया जा सकता है और लाठियों से सच दबाया जा सकता है।