Gorakhpur
दहेज के लिए पति ने पत्नी को घर वालों के साथ मिलकर मार पीट कर घर से निकला

झंगहा/गोरखपुर। स्थानीय पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित घरवालों पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है ।क्षेत्र के झंगहा थाना क्षेत्र गांव निवासी पीड़िता को दहेज में पचास हजार रुपए के लिए ससुरालियों ने मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने गुरुवार को पति उमेश साहनी, सांस बिजली देवी, जेठानी ,ननद तथा देवर और और एक के विरुद्ध 498ए, 323,504,506,427 तथा3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की शादी वर्ष 2006 में झंगहा थाना क्षेत्र के गांव निवासी उमेश साहनी से हुई थी। पीड़िता के अनुसार पति परदेश में रहकर मजदूरी करते हैं।वह गांव पर ही दुकान करने के लिए पचास हजार रुपए की मांग कर रहे थे।