बीमारियों से छात्रों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पालिका अध्यक्षा ने कराया छिड़काव

निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(ब्यूरो)। नगर पालिका परिषद ने आरम्भ किया नगर के विद्यालयों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सीतापुर द्वारा नगर के सभी विद्यालयों में रोगों से बचाव हेतु कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का कार्य प्रारंभ किया गया।जिसकी सुरुआत राजकीय इंटर कालेज से करते हुए अध्यक्ष नेहा अवस्थी के प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी ने कहा कि नगर के नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता में है।अध्यक्ष नगर पालिका का सपना है कि स्वस्थ व स्वक्ष सीतापुर बने। विद्यालय शिक्षा का मंदिर होते हैं यह हमारे लिए पूजनीय हैं जिसमे हजारों लाखों बच्चों का भविष्य निर्माण होता है। अतः आज हम राजकीय इंटर कालेज से छिड़काव का प्रारम्भ कर रहे हैं। महीनों बाद विद्यालय खुले हैं अतः इनकी सफाई व छिड़काव होना अति आवश्यक है जिससे बच्चे व शिक्षक किसी बीमारी की चपेट में आने से बचे रहें। यह कार्य नगर के सभी सरकारी अर्ध सरकारी व निजी छोटे व बड़े विद्यालयों में टीम बनाकर पहली बार किया जा रहा है। साथ ही नगर पालिका इस सम्बंध में जागरूकता अभियान भी चलाएगी। प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज डॉ0 नरेंद्र सिंह ने कहा कि नगर पालिका परिषद की यह अनूठी व सराहनीय पहल है जो छात्र व शिक्षकों के हित मे चलाई जा रही है। निश्चित रूप से इससे रोगों से बचाव के साथ ही जनजागरण भी होगा। ऐसे कार्य अनवरत चलते रहने चाहिए हम नगर पालिका अध्यक्षा का विद्यालय परिवार की तरफ से आभार व धन्यवाद प्रदर्शित करते हैं। उक्त कार्य की समाज व बच्चों द्वारा सराहना की जा रही है।
इस अवसर पर शिक्षक एमएलसी प्रतिनिधि पंकज पांडेय, उप प्रधानाचार्य फूलचंद सिविल लाइंस वार्ड के सभासद प्रतिनिधि अस्वनी शुक्ल, शिक्षक खान शादाब जमीर, अनिल शुक्ल, मुरलीधर, सफाई निरीक्षक जागेन्द्र सिंह, एस एस दीक्षित, आकाश मिश्र, सुरेंद्र विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।