मानू भाई के चुनाव की कमान पूर्व विधायक अनूप संडा ने संभाली

नुक्कड़ सभा को धार दे रहे इसौली विधायक ताहिर खान, पूर्व विधायक अरुण वर्मा

सुलतानपुर(ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सैयद रहमान उर्फ मोनू भाई के प्रचार अभियान को अब और धार मिल गई है। सपा प्रत्याशी के चुनाव की कमान नगर क्षेत्र के जनप्रिय नेता एवं पूर्व विधायक अनूप संडा, इसौली विधायक ताहिर खान, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव ने संभाल ली है। नगर क्षेत्र में हो रही नुक्कड़ सभाओं में पूर्व विधायक अनूप संडा भाजपा पर तंज ही नहीं कस कर रहे हैं बल्कि पूरा घेराबंदी करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि डबल इंजन की सरकार को और ताकत मिलेगी जब तीसरा इंजन नगरपालिका का जुड़ जाएगा और माफिया पर लगाम लगेगी। पूर्व विधायक अनूप संडा ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव है न की पुलिस कमिश्नर का। अध्यक्ष का चयन नगर के विकास के लिए किया जाता है माफिया पर नगर पालिका अध्यक्ष लगाम नहीं लगा सकता है। पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहा कि सामाजिक समरसता कायम करने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मानू भाई का चयन करें। मानू भाई के चेयरमैन बनने से नगरपालिका के विकास का पहिया तेजी से दौड़ेगा। जिसका फायदा गरीब तबके के लोगों को मिलेगा। वही इसौली विधायक ताहिर खान ने सामाजिक समरसता का वास्ता देते हुए सपा प्रत्याशी को चुनाव जिताने की अपील नुक्कड़ सभाओं में कर रहे हैं। विधायक ताहिर खान ने कहा कि सपा प्रत्याशी को जिताने का काम करें प्रदेश के खजाने से नगरपालिका का विकास कराने के लिए धनराशि लाने का काम मैं खुद करूंगा। नुक्कड़ सभा को पूर्व विधायक अरुण वर्मा, जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव भी संबोधित कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने कहा कि सपा का प्रत्याशी चुनाव जीतेगा तो नगर क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही नगर क्षेत्र में व्याप्त सारी समस्याओं को सपा प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद खत्म करने का काम करेगा। सपा प्रत्याशी मानू भाई भी अपनी बात नुक्कड़ सभाओं में बेबाकी से रख रहे हैं। पूर्व में किए गए विकास कार्यों को बताने का काम नगर के मतदाताओं से कर रहे हैं। इस दौरान जिला महासचिव सलाहुद्दीन, शिवम पांडेय, डॉ आशीष द्विवेदी, उर्मिला उपाध्याय, किरण राणा रामशिरोमणि वर्मा, लालजी वर्मा, बृजेश यादव,अधिवक्ता शारदा यादव, दिलीप यादव राजू, मोनू यादव, टीटू यादव, वीरेंद्र मौर्य, अशोक वर्मा, देवतादीन निषाद, विनोद जयसवाल, नगर अध्यक्ष राजू चौधरी, जिला पंचायत सदस्य ज्ञान प्रकाश यादव, शहजाद भाई, देवेंद्र यादव, वैभव मिश्रा, अफजाल अंसारी आदि भी नुक्कड़ सभा में घर देने का काम कर रहे हैं।