पूर्व पीएम ने बोया था 370 का बीज, अब निकल रहे आतंकवाद के फल: बृजभूषण शरण सिंह

सुल्तानपुर।गोंडा के बाहुबली पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को सुल्तानपुर में कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि कश्मीर में धारा 370 रूपी नफरत का जो बीज नेहरू ने बोया था,उसी से आज आतंकवाद के फल निकल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जल्द ही इस आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया कर देंगे।क्षत्रिय भवन सभागार में आयोजित माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम नेहरू द्वारा बोया गया 370 का बीज आज देश को आतंकवाद के रूप में नुकसान पहुंचा रहा है।महिला पहलवान से जुड़े एक मामले में चर्चा में आए बृजभूषण शरण सिंह ने हाफिज सईद के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,हाफिज सईद एक टुच्चा आतंकी है। उसकी धमकियों को भारत जैसे देश में कोई महत्व नहीं देता। वह सिर्फ बोल सकता है, कुछ कर नहीं सकता।उन्होंने यह भी कहा कि “पानी बंद करने की बात करने वाले की अब सांसें बंद करने का वक्त आ गया है।सुल्तानपुर पहुंचने पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही पार्टी पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह और कई कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।अधिवेशन में उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि धारा 370 को भाजपा सरकार ने खत्म किया,और अब जो बच्चे-कुचे आतंकी बचे हैं, वे अंतिम सांसें गिन रहे हैं। मोदी और शाह इस देश को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त करेंगे। इस मौके पर एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।