Pratapgadh – हाईस्कूल गणित की परीक्षा में पकड़े गए गए चार मुन्नाभाई
प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे चार मुन्नाभाई पकड़े गए। आंतरिक सचल दल ने उनसे पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे पाए। परिचय पत्र एवं आधार कार्ड की जांच में उनकी पोल खुल गई। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल की गणित व इंटर व्यावसायिक विषय की परीक्षा थी। हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में कुल 41,944 परीक्षार्थी व इंटर व्यावसायिक विषय के पेपर में 731 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे शुरू हुई। हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा के दौरान आंतरिक सचल ने परीक्षा केंद्र जेजे के इंटर काॅलेज मानधाता में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मो. हसीब पुत्र नसीम मदारी प्रयागराज को पकड़ लिया। जांच के दौरान पता चला कि कमला शरण इंटर काॅलेज पितईपुर मानधाता के छात्र शुभम कुमार के स्थान पर वह परीक्षा दे रहा था। पकड़े गए युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। पहली पाली में ही पं. रामसुख त्रिपाठी स्मारक इंटर कॉलेज ज्ञानीपुर पहाड़पुर में राजाराम इंटर काॅलेज डभियार के छात्र अर्पित शर्मा के स्थान पर अजीत शर्मा परीक्षा दे रहा था.
प्रवेश पत्र और आधार कार्ड की जांच बाद अर्पित शर्मा की पोल खुल गई। इधर, पहली पाली में गणित विषय की परीक्षा में ही इंटर कॉलेज मानधाता में बीयस गिरि इंटर कोज सरायभूपत कटरागुलाब सिंह के छात्र इमरान खान के स्थान पर परीक्षा दे रहे शाह आलम को पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र पर ही प्रवेश पत्र और आधार कार्ड की जांच के दौरान ही वह पकड़ में आ गया।
इधर, सांगीपुर क्षेत्र के बेनी माधव इंटर काॅलेज में हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में शिवम पटेल के स्थान पर सचिन गौड़ पुत्र शिव शंकर परीक्षा दे रहा था। वह शिवम का पड़ोसी था। केंद्र व्यवस्थापक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उसे पकड़ा गया। चारों मुन्नाभाइयों के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापकों ने थाने में तहरीर दी है। डीआईओएस डॉ. ओपी राय ने बताया कि हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते चार युवक पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पहली पाली में 5,013 परीक्षार्थियों ने छोड़ा मैदान
पहली पाली में हाईस्कूल गणित व इंटर व्यावसायिक विषय की परीक्षा थी। हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में कुल 41,944 परीक्षार्थी व इंटर व्यावसायिक विषय के पेपर में 731 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल गणित विषय में 32780 छात्र और 13080 छात्राएं पंजीकृत थी। इसमें 40902 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 4958 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसमें सबसे अधिक 4117 छात्र और 841 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। इधर, पहली पाली में ही इंटर व्यावसायिक विषय की परीक्षा में पंजीकृत 731 परीक्षार्थी में से 676 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
छोटे भाई को पास कराने के चक्कर में अब खानी पड़ेगी जेल की हवा
छोटे भाई को पास कराने के चक्कर में अब बड़े भाई को जेल की हवा खानी पड़ेगी। प्रवेश पत्र में भाई की फोटो चस्पा कर परीक्षा दे रहे बड़े भाई को आंतरिक सचल दल पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। अमेठी जिले के भटपुरवा गांव के रहने वाले अर्पित शर्मा राजा राम इंटर कॉलेज डभियान में 10वीं कक्षा के छात्र है।
राजा राम इंटर कॉलेज के डभियार के बच्चों के लिए पं. रामसुख त्रिपाठी स्मारक इंटर कॉलेज ज्ञानी पहाड़पुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अर्पित के स्थान पर परीक्षा देने के लिए अजीत शर्मा आया था। वह प्रवेश पत्र में छोटे भाई की फोटो को चस्पा कर परीक्षा दे रहा था। जांच के दौरान उसकी पोल खुल गई। उसे केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। केंद्र व्यवस्थापक प्रवीण कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। एसओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया गया है।