नौतनवा (अंबिका दत्त चौबे)। डेढ़ लाख की ठगी का शिकार महिला को मंगलवार को बयान के लिए थाने पर बुलाया गया और उसके मोबाइल से उन नंबरों को डिलीट कर दिया गया जिस नंबर से महिला के नंबर पर फोन कर उससे पैसे की मांग की जाती थी। इससे निराश पीड़ित महिला थाने से वापस आ गई। जानकारी के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के चकदह ग्राम सभा के टोला मनिकापुर निवासी बेल कुमारी पत्नी त्रिभुवन चौधरी के मोबाइल पर पिछले कई माह से विदेशी काल आ रहा था। फोन करने वालों के बहकावे में आकर महिला करीब अपना डेढ़ लाख रुपया गवा चुकी है। जिसको लेकर उसके घर में विवाद शुरू हो गया था तंग आकर महिला सोमवार को एक शिकायती पत्र लेकर नौतनवा थाने पर पहुंची और वहां उसने एक शिकायती पत्र देकर ठगी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज करने की बजाय उसे मंगलवार को थाने पर आने के लिए कहा पीड़ित महिला जब मंगलवार को थाने पर गई तो वहां प्रभारी निरीक्षक मनोज राय से आप बीती सुनाई। जिस पर थाना प्रभारी ने उसे साइबर सेल में भेज दिया जहां साइबर सेल में काम करने वाले सिपाही ने उसका मोबाइल लेकर उसमें से कॉल आने वाले विदेशी नंबरों को डिलीट कर दिया गया इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक नौतनवा मनोज राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है डिलीट महिला ने स्वयं किया होगा या उसके साथ के किसी व्यक्ति ने डिलीट कर दिया होगा साइबर सेल के लोगों को डिलीट करने से क्या लाभ मिलेगा। साइबर सेल को जांच के लिए दिया गया है जांच रिपोर्ट मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।