नई दिल्ली(निर्वाण टाइम्स)।गूगल के जीमेल का सर्वर डाउन हो गया है जिसकी वजह से हिंदुस्तान समेत कई देशों के यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे हैं। अनेक यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की है। जीमेल के सिवा गूगल ड्राइव में भी लोगों को काफी परेशानी आ रही है।
यूजर्स मेल भेज तो रहे है पर मेल रिसीवर तक पहुँच नही रही है।
शाम 7 बजे से 8 बजे के बीच सर्वर अपडाउन हो रहा था लेकिन 8 बजे के बाद खबर लिखे जाने तक सर्वर में सुधार नही हो सका है। काफी समय तक यूजर्स को लग रहा था कि उनके फोन या नेट में दिक्कत है। लेकिन आज पड़ोस के लोगो से पूछने या कार्यालय में लोगो से पूछा तो पता चला जीमेल (gmail) से मेल रिसीव नही हो रही है।
हालांकि जीमेल (gmail) की तरफ से कोई नोटिफिकेशन नही दिया गया है।