धू-धू कर जल रहा कई दिनों से गोला जंगल,जिम्मेदार मौन

गोला-खीरी।दिनांक 30 जनवरी को प्रातः रजानगर कंपार्टमेंट(ब्लाक) स्थापित जंगल में भीषण आग लग गई।इससे पूर्व गत वर्षो भी आग लग चुकी है। बार-बार आग लगना घातक है। वही वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ।कई वर्षों से इस संदर्भ में शिकायत की जाती रही है। लेकिन वन विभाग कान में तेल डाले बैठा रहता है।इसका प्रमाण आग का लगना इससे तमाम प्लांटेशन और पौधे छोटे-छोटे जलकर नष्ट हो जाते हैं।जबकि पास में ही नर्सरी है और 1 वन पड़ताल चौकी भी खुली हुई है। उसके बाद भी आग जंगल मे लगना लगना वन विभाग के ऊपर प्रश्नचिन्ह लगाना जैसा साबित होता है।वही आग लगने से नए नए पौधे नष्ट हो जाते हैं और इसमें पशु पक्षी रहने वाले भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। कीड़े मकोड़े आदि जलकर नष्ट हो जाते हैं। आग लगने के फौरन बाद ही वन विभाग को तुरंत इस को बुझाने के लिए प्रयास करना चाहिए जबकि वन विभाग में आग लगने न पाए इसके लिए लाखों की संख्या में मद आता रहता है वह भी बंदरबांट कर आपस में मिलकर खाते हैं और आग लगने पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है ना ही आग लगने के कारणों की तह तक जा पाते हैं वही गोला पर्यावरण के महासचिव अशोक कुमार मुन्ना ने बताया कि इस ओर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को शीघ्र पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा।