गोरखपुर में महिला ने 20 सेकेण्ड में चोरी किया 10लाख का नेकलेस

गोरखपुर(सिटी संवाददाता सतीश शुक्ला)। गोरखपुर में एक महिला ने 20 सेकेंड में 10 लाख के नेकलेस पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद वो जौहरी की दुकान से चली गयी।आपको बता दे कि 17 नवंबर को हरे रंग की साड़ी में एक महिला जिसकी उम्र लगभग 45 साल थी। बेचू लाल सर्राफ के कर्मचारियों के मुताबिक, 17 नवंबर को शोरूम में ग्राहकों की काफी भीड़ थी। कई महिला शोरूम में ज्वेलरी की शॉपिंग करने पहुंची थीं। इसी दौरान हरे रंग की साड़ी में एक 45 साल की महिला भी पहुंची। महिला चेहरे पर मास्क और आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए थी। काउंटर पर पहुंचते ही उसने सेल्समैन से नेकलेस देखने की डिमांड की।
महिला की डिमांड पर कर्मचारियों ने उसे नेकलेस सेट दिखाना शुरू कर दिया, लेकिन अभी जैसे ही महिला के सामने दो सेट के डिब्बे रखे गए, उसने तुरंत एक डिब्बे के ऊपर दूसरा डिब्बा रख दिया और फिर दोनों डिब्बों को एक साथ उठाकर अपनी गोद में रख लिया।
अभी दुकानदार महिला को कुछ और वैराइटी दिखाता कि इससे पहले पलक झपकते ही महिला ने एक नेकलेस के सेट का डिब्बा अपनी साड़ी में छिपा लिया, और फिर वह दुकानदार से काफी देर तक ज्वेलरी देखती रही। कुछ देर देखने के बाद वह यह कहते हुए चली गई कि उसे अभी ज्वेलरी पसंद नहीं आ रही। बाद में जब स्टॉक में ज्वेलरी सेट कम मिली तो शोरूम में हड़कंप मच गया। मालिक ने पहले तो स्टाफ पर ही शक करना शुरू कर दिया, लेकिन जब शोरूम की सीसीटीवी खंगाली गई तो सभी लोग हैरान रह गए।
जिस पर सर्राफा व्यापारी बेचू लाल गुप्ता जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि इससे संबंधित तहरीर उन्होंने चौकी प्रभारी को दे दी है व मौके पर प्रशासन ने आकर जांच भी किया। जिसमें उनके द्वारा दोषी महिला को गिरफ्तार करते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।