गोरखपुर के लाल ने किया कमाल, मुख्यमंत्री सिटी का किया नाम रोशन

26 साल के गौरव त्रिपाठी ने यूपीएसी में हासिल किया 226 वा रैंक
ट्रिपल 8 नियम को किया फॉलो
गोरखपुर।जी हां मात्र 26 साल की उम्र में हिन्दी जैसे कठिन सब्जेक्ट से गौरव त्रिपाठी ने इंडिया लेवल पर 226 रैंक प्राप्त करते हुए जिले सहित प्रदेश का किया नाम रोशन।शुरू से मन मे आईपीएस बनने का जज्बा लिए गौरव त्रिपाठी की दिनचर्या आम लोगो की तरह ही रही जिसमें पढ़ना ,खेलना पूरी नींद सोना साथ ऑनलाइन कोचिंग करते हुए भी खुद की पढाई को नियमित जारी रखना।गणित के इस विद्यार्थी ने पहले ही रुड़की सहित पीसीएस में चयन होने पर भी गौरव को लगा कि अभी उनकी मंजिल पूरी नहीं हुई व उन्होंने इन नौकरियों को छोड़ते हुए व लोग क्या कहेंगे इसे दरकिनार करते हुए अपनी यूपीएसी की तैयारी जारी रखी व चौथे अटेम्प्ट में उन्होंने यह मुकाम हासिल करते हुए अपना व अपने घर वालो का सपना किया पूरा।निर्वाण टाईम्स की वरिष्ठ महिला पत्रकार श्रीमती सौम्या दीक्षित व एडिटर चीफ विनय कुमार त्रिपाठी के साथ रूबरू हुए गौरव त्रिपाठी बताया अपने सफर को कैसे बनाया आसान व चौथे प्रयास में मिली सफलता अपने बड़े भाई को अपना आदर्श मानने वाले गौरव त्रिपाठी की कहानी बस उसी तरह है जैसे समंदर में छिपे हुए शीप में कोइ मोती मिलने पर जो ख़ुशी चेहरे की रंगत बदलती हैं वैसे ही रंग बिरंगे सपनो के साथ गौरव ने बदली अपनी कहानी।