सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा मे ग्रहण

ठेकेदार,प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक ने सांठगांठ कर अवैध तरीके से कराए भुगतान

बिलसंडा/पीलीभीत। विकास क्षेत्र बिलसंडा में ग्राम पंचायत बड़ागांव में सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। ठेकेदार के द्वारा पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया। उसी ने मास्टर रोल भरकर ब्लॉक से पेमेंट भी लगवा लिया।
ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत बड़ागांव में पंचायत भवन का निर्माण ठेकेदार के द्वारा करवाया जा रहा है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी दबंग ठेकेदार अधिकारियों के लिए टिप्पणी कर रहा है। ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक तैनात है। लेकिन प्रधान और सचिव की मिलीभगत के चलते पंचायत भवन का निर्माण कार्य रोजगार सेवक से न करा कर ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। रोजगार सेवक ने बताया कि पंचायत भवन के मास्टर रोल पर मेरे साइन भी नहीं कराए गए हैं । प्रधान सचिव टीए की मिलीभगत के चलते जिस मास्टर रोल से भुगतान कराया गया उस पर एपीओ बीडीओ और सहायक लेखाकार मनरेगा के भी हस्ताक्षर नहीं कराए गए और भुगतान करा कर सरकारी धनराशि में जमकर घोटाला किया गया। अब देखना है कि इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई होती है या नहीं।

पंचायत भवन का निर्माण ठेकेदार के द्वारा नहीं कराया जा सकता है।यदि बड़ा गांव में पंचायत भवन निर्माण ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा तो उसकी जांच की जाएगी।
सुनील कुमार जयसवाल
खंड विकास अधिकारी बिलसंडा