
छात्राओं द्वारा बनाई पेंटिंग, रंगोली, राखियाँ और धन्यवाद पत्र – सेना को समर्पित होगा
गोरखपुर/झंगहा। पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट एवं पंडित परशुराम मणि त्रिपाठी लोक कल्याण न्यास के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज में एक विशेष देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय सेना के “मिशन सिंदूर” को समर्पित इस कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि विद्यालय की हजारों छात्राओं ने अपने हाथों से देशभक्ति ,राखियाँ और धन्यवाद पत्र तैयार किए हैं, जिन्हें रक्षाबंधन पर्व से पूर्व भारतीय सेना के वीर जवानों को भेजा जाएगा। साथ ही, छात्राओं द्वारा बनाई गई देशभक्ति पेंटिंग्स भी सेना को समर्पित की जाएंगी।
इन सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम 26 जुलाई को “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर घोषित किए जाएंगे l
इस कार्यक्रम के आयोजक एवं पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सचिन गौरी वर्मा ने बताया कि देशभक्ति को जन-जन तक पहुँचाने के इस अभियान को वे कई वर्षों से निरंतर संचालित कर रहे हैं एवं इस वर्ष यह कार्यक्रम नमामि गंगे के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है, जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय से गंगा मित्र धर्मेंद्र कुमार पटेल का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं पंडित परशुराम मणि त्रिपाठी लोक कल्याण न्यास के संस्थापक डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का संचार करते हैं, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्याम यादव एवं संस्था की समन्वयक पल्लवी जायसवाल का विशेष योगदान रहा।