भाजपा की जीत पर जगह जगह बांटी गई मिठाई
बिलसण्डा(संवाददाता)।मतगणना प्रारम्भ होने के तुरंत बाद ही प्रदेश में भाजपा की तेजी के साथ चल रही बढ़त को देखते हुए स्थानीय भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ने लगी।नगर भर में जगह जगह लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाना शुरू कर दिया,जो देर रात तक जारी रहा।
कई जगह पटाखे आतिशबाजी के साथ भी खुशी का इजहार किया गया।हर तरफ लोग भगवा रंग में रंगे नजर आए।भाजपा की बढ़त शुरुआती दौर से ही बनी रही जो शाम तक बरकरार रही।
नगर के बंडा रोड के एक पेट्रोलपंप पर पंकज जायसवाल, विक्रमनरेश जायसवाल ,अरविंद सिंह, राइसमिलर अनुराग जायसवाल, अबधनरेश जायसवाल, आशीष जायसवाल, राजू राजपूत, आलोक जायसवाल रिंकू, अजय जायसवाल, अमित सिंह, मो.आदिल विपिन त्रिवेदी, सुखपाल यादव, राजीव गंगवार ,अंकित जायसवाल, गौरव अवस्थी, रामनिवास कटियार ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
भाजपा नगर कार्यालय पर मण्डल अध्यक्ष विक्रम गंगवार, महेश गंगवार, पूर्व सभासद डीके गुप्ता, विकेश जायसवाल, रामेन्द्र गोस्वामी, राहुल सिंघल, अनुपम दीक्षित, रजत सागर, जसपाल सिंह, संदीप राठौर, भाजपा नेता अजय जायसवाल, देवेंद्र शर्मा, अरविंद शुक्ला, ज्ञानी हरभजन सिंह व बमरौली रोड पर विशाल टेंट हाउस पर खाद व्यापारी श्रीपाल जायसवाल ठाकुर, सत्यपाल भारती, बन्टू जायसवाल, नीलकमल सैनी, रबि जायसवाल ,विककी आदि ने भी भाजपा की रिकार्ड जीत पर गुलाल की होली खेली व मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
नगर के मैन बाजार में नजारा देखते ही बन रहा था जहां सुबह से ही लोग भगवा रंग में रंगे नजर आए।यहां देवदत्त सक्सेना बबलू सुनीत गुप्ता अमित अग्रवाल डा.मनमीत गुप्ता कुणाल अवस्थी विकास जायसवाल प्रशांत जायसवाल कुणाल गुप्ता गौरव गुप्ता सौरभ गुप्ता गौरीशंकर वर्मा अखिल अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल अमन गुप्ता सुमित गुप्ता सहित तमाम युवाओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया व एक दूसरे मिठाई खिलाकर रंग गुलाल लगाकर जमकर होली खेली।