गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का लंबी बीमारी के बाद निधन

जयपुर।गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला (Gurjar leader Kirori Singh Bainsla) का लंबी बीमारी के बाद जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया है। उनके पुत्र विजय बैंसला ने ये सूचना दी है। गुर्जर नेता बैंसला के निधन पर लोग ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अजमेर से भाजपा सांसद भगीरथ चौधरी ने अपने एक ट्वीट में कर्नल किरोड़ी सिंह जी बैंसला के निधन पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि समाज को बेहतर बनाने और समाज को संगठित करने में आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला बैंसला बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपनी बीमारी के चलते कुछ दिन पहले ही अपने बेटे विजय बैंसला को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की कमान सौंपी थी। बता दें कि किरोड़ी सिंह बैंसला सेना में कर्नल थे। सेवानिवृत्त के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और गुर्जर आंदोलन को एक नई धार और पहचान दी।

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने लिखा- कर्नल किरोड़ी सिंह जी बैंसला के निधन के दुख भरे समाचार ने मन व्‍यथित कर दिया। समाजिक एकता के लिए उनका समर्पण हमेशा ही प्रेरणा देता रहेगा। भगवान दिवंगत आत्‍मा को अपने श्री चरणों में स्‍थान दें, विनम्र श्रद्धांजलि!’

– भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी गुर्जर नेता के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्‍होंने दुख व्‍यक्‍त करते हुए लिखा है- ‘कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी नहीं रहे, श्रीहरि उन्हें अपने चरणों में स्थान दे। ॐ शांति’