
लखनऊ (निर्वाण टाइम्स)। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके में आठ लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सरकार ने विशेष रूप से अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि परिसर और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, सीमावर्ती क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के आदेश दिए गए हैं।
पूरे प्रदेश में गश्त, चेकिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है। राजधानी लखनऊ समेत प्रमुख शहरों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और बाजारों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।