वैशय समाज का होली मिलन एवं परिवार मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया
गाजियाबाद। भारतीय वैशय समाज कल्याण समिति विजयनगर एवं वैशय समाज सेवा समिति गाजियाबाद दारा सयुंक्त रुप से 27 मार्च रविवार को होली मिलन एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे होली के गीतों पर जमकर थिरके ।
समिति के वीरेंद्र गुप्ता व अजय गोयल ने बताया कि होली मिलन समारोह विजयनगर सेकटर 9 स्थित उत्सव भवन में शाम बजे से शुरू हुआ । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सासंद डा० अनिल अग्रवाल, मंत्री अतुल गर्ग व पूर्व राज्य प्राप्त मंत्री अशोक गोयल, जदयू नेता अमरेश त्यागी,महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल, भाजपा नेता पवन गोयल शोरभ जायसवाल,अमित गर्ग, वाली फेलफेयर एसोसिएशन के जिलाधयक्ष संदीप बंसल,दीपक गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी,योग गुरु रमेश मंगल,भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम गर्ग, आदि वैशय बंधु उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने आयोजकों को बधाई दी और कहा सभी वैशय समाज के लोगों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कहा कि जबतक समाज एक नहीं होगा तब तक समाज की तरक्की नहीं होगी उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के रास्ते पर चलने का आह्वान किया । इस मोके पर समिति के पदाधिकारियों ने सभी का पटका पहनाकर व चन्दन लगाकर स्वागत किया तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर समिति की ओर से वीरेंद्र गुप्ता, संजय बिंदल धीरेन्द्र अग्रवाल धीरू, पंकज गुप्ता, रमेश मंगल,मुरारी लाल, पवन गुप्ता, आर के अग्रवाल महेश अग्रवाल राजकुमार गुप्ता, सुधीर गोयल, हिमाशु ,मुकेश गुप्ता,संजीव गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, सत्यप्रकाश गुप्ता, अजय गोयल, कपिल गर्ग, धर्मेन्द्र अग्रवाल, पुषकर तायल, हितेश गोयल, राजेश्वर दयाल जिंदल, रामनारायण अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, रवि अग्रवाल, आर पी जैन , अमीत गुप्ता, मुकेश गुप्ता विजय गोयल पार्षद, राजेश गोयल, आर के गुप्ता, मनीष गोयल, प्रवीण गर्ग, राधे श्याम गर्ग, श्रवण मित्तल आदि सहपरिवार उपस्थित हुए।