होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

गोरखपुर। आवास विकास कालोनी शाहपुर महिला जन कल्याण समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में वरिष्ठ सदस्यों में इंदिरा दुबे, कालिंदी दुबे, चंद्रकला श्रीवास्तव , दया रानी मिश्रा, सुमित्रा देवी द्वारा समिति के सदस्यों को इसी तरह हर्षोल्लास व आपसी भाई चारे के साथ होली मनाने के लिए सभी सदस्यों को अपना आशीर्वाद दिया।

वही समारोह में वरिष्ठ सदस्यों व कनिष्ठ सदस्यों की अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान इंदिरा दुबे, द्वितीय स्थान पुष्पा वर्मा और तृतीय आभा शुक्ला को पुरस्कृत हुए। एवं कनिष्क सदस्यों में प्रथम वीना पाठक ,द्वितीय कामिनी मिश्रा और तृतीय स्थान पर आरती जयसवाल रही । सभा का संचालन आभा शुक्ला द्वारा किया गया।वही वीना पाठक द्वारा इस समारोह में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।
होली मिलन समारोह में शुभ्रा वैश्य ,प्रमिला पटेल, विनीता जयसवाल, मधुलिका सिंह, डॉ अंजू सिंह, निशा , निधि, नीलम श्रीवास्तव,रंजना मिश्रा आदि सदस्य उपस्थित रहे।