निर्वाण टाइम्स
झरेखापुर सीतापुर(संवाद)। विकास खण्ड परसेंडी क्षेत्र के अंतर्गत रिखौना गांव में रिखौना प्रीमियर लीग का प्रथम सीज़न 6 मई से 10-10 ओवर का चल रहा है। चल रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच का आयोजन हुआ। सेमीफाइनल मैच सीतापुर सोनम की टीम व रिखौना प्रथम अंसारु की टीम के मध्य हुआ। टॉस जीत कर रिखौना प्रथम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रिखौना प्रथम के बल्लेबाजों ने सेमीफाइनल मैच में जौहर दिखाये और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 06 विकेट खो कर 117 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जो विपक्षी सीतापुर सोनम की टीम के बल्लेबाज पहाड़ जैसे स्कोर के अरीब करीब भी न भटक सके एक एक कर मात्र 60 रनों पर ही बिखर गए। रिखौना प्रथम ने चल रहे टूर्नामेंट में तीसरी बार ऐसा हुआ है जो किसी टीम को बड़े अंतराल से हराया है। इस जीत में रिखौना प्रथम की तरफ से प्रिंस कैफू ने आल राउंडर प्रदर्शन कर मैन ऑफ दी मैच का खिताब अपने नाम किया है। रिखौना प्रथम की जीत से दर्शक खासा उत्साहित दिखे इस जीत से खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। वही रिखौना प्रथम टीम की अगुवाई कर रहे अंसारु ने जीत का श्रेय खिलाड़ियों को देते हुए कहा हमारे सभी खिलाड़ियों ने एक टीम हो कर टूर्नामेंट के सभी मैचों में जान लड़ा कर खेला है और जीते भी है मुझे पूर्ण विश्वास है की फाइनल में भी सभी अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल हम लोग ही जीतेंगे।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को होगा। फाइनल मैच रिखौना प्रथम अंसारु की टीम व रिखौना रफ़ीक़ की टीम के मध्य होगा।