धमकी से आहत युवक ने किया पनियरा ब्लॉक मुख्यालय के सामने आत्मदाह का किया प्रयास

पनियरा।उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के सामने रविवार सुबह करीब सात बजे एक युवक ने कुछ लोगों के धमकी से आहत होकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से युवक को पकड़ लिया और पनियरा पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले गयी। जिससे युवक की जान बच गयी।

बता दें कि पनियरा थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द के नवीगंज निवासी उदय भान सिंह भाजपा कार्यकर्ता ने नगर पंचायत पनियरा से विकास कार्यों से संबंधित सूचना मांगा था। सूचना मिलने के बाद उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया था। कार्रवाई के डर से तीन लोगों ने शिकायतकर्ता उदय भान सिंह को जान से मारने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की लगातार धमकी देने लगे। इससे आहत आकर आज उदय भान ने मेरा ब्लॉक मुख्यालय के सामने अपने शरीर के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। मौके पर मौजूद लोगों ने उदय भान सिंह को पकड़कर बचा लिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को थाने पर पकड़ कर लाए जहां युवक के नामजद शिकायत के बाद कार्यवाही में जुटी हुई है।