27 मई को आईजीएल के निवेश हुए 150 करोड़ का उद्घाटन
सहजनवा/गोरखपुर।आईजीएल बिजनेस हेड के नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर समिति में कंपनी ने १५० करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव दिया था और उस प्रस्ताव को आईजीएल ने तय समय में 7 मेगा वाट पावर यूनिट, टेट्रा मशीन के साथ गोडाउन बनाकर पूर्ण कर दिया। बिजनेस हेड ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गीडा बहुत तेजी से विकास की ओर अग्रसर है इस कड़ी में आईजीएल भी अपना सर्वोच्च योगदान दे रही है साथ ही देश ,विदेश में अपना व्यापार तेजी बढ़ाते हुए आज आईजीएल का एथेनॉल पुरे भारत में भेजा जाता है और इसके साथ है देशी बेवरेज व विदेशी बेवरेज में भी अग्रिम भूमिका निभा रही है साथ में पूर्वांचल में सबसे अधिक महिलाओं को रोजगार देने वाली कंपनी बन गयी है और प्रदेश सरकार के महिला शसक्तीकरण को गोरखपुर जनपद में पूर्णतः साकार कर रही है। इसके साथ पिंक लाइन का निर्माण करते हुए उनके कार्यस्थल पर आने और जाने की भी समुचित व्यवस्था करती है। डॉ सुनील मिश्रा ने बताया कि २७ मई को शाम ६ बजे उद्घाटन समारोह के साथ साथ इस प्रोजेक्ट तथा प्लांट में कार्यरत अधिकारियो एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित भी किया जाएगा और समारोह परिसर में ही आयोजित होगा। बिजनेस हेड शुक्ल ने गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कंडेय त्रिपाठी का स्वागत अंगवस्त्र,एवं भगवद गीता सप्रेम भेंटकर किया।