पीलीभीत
पीलीभीत मे दबंगों द्वारा कृषि भूमि पर अवैध कब्जा
बुद्धों देवी ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण व प्लॉटों की बिक्री पर रोक लगाने की लगाई गुहार
पीलीभीत रचित मिश्रा। जहां एक और सरकार भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं पीलीभीत में दबंगों के द्वारा खुलेआम अपने दबंगई के दम पर अवैध निर्माण कराए जा रहे हैं । बुद्धो देवी ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर दबंगों द्वारा पीलीभीत में स्थित कृषि भूमि पर प्लाटिंग कर अवैध निर्माण कराए जाने को रोकने और उन पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई।
बुद्धो देवी के द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया गया कि पीलीभीत में स्थित कृषि भूमि का बाद परगना अधिकारी पीलीभीत के न्यायालय में लंबित है। जिसमें परगना अधिकारी पीलीभीत के द्वारा भूमि पर निर्माण कराने एवं स्थिति परिवर्तित करने से जगदीश प्रसाद को निषेधित किया गया है।किंतु जगदीश प्रसाद निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर अपने साथी अहमद नबी के साथ दबंगई के बल पर बिना ले आउट कराये भूमि की प्लाटिंग कर अवैध निर्माण करा रहे हैं । यह लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। इन पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं।
बता दें कि अपनी ईमानदार साफ और स्वच्छ छवि के लिए पहचाने जाने वाले जिला अधिकारी पुलकित खरे ने अभी 2 दिन पहले भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।अब देखना है कि बुद्धों देवी को कब तक न्याय मिल पायेगा। बरहाल स्थिति जो भी हो भूमाफियाओं की मुश्किलें बढ़ना तय है।