NATIONAL NEWS
खबर का असर: क्षतिग्रस्त पुल के रेलिंग की मरम्मत शुरू
खबर का असर: वर्षों से टूटी थी पुल की रेलिंग
मुसाफिरखाना-अमेठी (संवाददाता)। क्षेत्र के धरौली-नंदौर मार्ग स्थित काशीराम आवास निकट शारदा सहायक जौनपुर ब्रांच खंड 49 नहर पुल की रेलिंग वर्षों से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार शासन व प्रशासन से की जिसको संज्ञान में लेकर निर्वाण टाइम्स में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी। खबर का असर रहा कि जिला प्रशासन एवं विभागीय संबंधित उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टूटी पुल की रेलिंग का निर्माण कार्य शनिवार को शुरू हो गया।
क्षेत्र के धरौली-नंदौर मार्ग स्थित काशीराम आवास निकट शारदा सहायक जौनपुर ब्रांच खंड 49 नहर पुल की वर्षों से टूटी रेलिंग की मरम्मत करवाने हेतु ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी अमेठी सहित संबंधित विभागीय उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र देकर क्षतिग्रस्त नहर पुल की रेलिंग की मरम्मत करवाने की मांग की थी जिसको लेकर समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी खबर का असर रहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर संबंधित नहर विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त नहर पुल की रेलिंग की मरम्मत का कार्य शनिवार को शुरू कर दिया गया ।