जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार,11 घायल

मुसाफिरखाना-अमेठी(संवाददाता)। कोतवाली क्षेत्र के दादरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी देखते देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर आमने-सामने आ गए मारपीट में लगभग दर्जन भर लोग लहूलुहान हो गए पक्षों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामला पंजीकृत कर घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के दादरा गांव निवासी बाबूलाल मिश्रा व इसी गांव के भगवती प्रसाद मिश्रा के बीच जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी देखते देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर आमने सामने आ गए मारपीट होने लगी मारपीट में प्रथम पक्ष के बाबूलाल मिश्रा चंद्रिका मिश्रा कालिका मिश्रा अर्पित मिश्रा व दूसरे पक्ष के भगवती प्रसाद मिश्रा प्रदुम मिश्रा दीपक मिश्रा पुष्कर मिश्रा व मनीषा मिश्रा सहित अन्य लहूलुहान हो गए पक्षों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए घायलों को मेडिकल हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बाबूलाल मिश्रा चंद्रिका मिश्रा व भगवती प्रसाद मिश्रा प्रदुम मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस पक्षों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।