उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने भी पकड़ी गति, 24 घंटे में मिले 4228 नए संक्रमित
लखनऊ।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर दोगुणी गति से प्रसार तेज कर रही है। प्रदेश में एक्टिव केस 12 हजार से अधिक होने के साथ ही बीते 24 घंटे में 4228 नए संक्रमित मिले हैं। सरकार के हजार से अधिक एकिटव केस वाले जिलों में सख्ती बढ़ाने के बाद भी संक्रमण की गति बढ़ती ही जा रही है।उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 3121 नए संक्रमित मिले थे तो शुक्रवार को इनकी संख्या 4228 तक पहुंच गई है। इसी के साथ ही अब एक्टिव केस बढ़कर 12327 हो गए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में कुल 12327 एक्टिव केस में से 11959 संक्रमित होम आइसोलेशन यानि घर पर ही इसके संक्रमण से उबरने के प्रयास में हैं। इसी अवधि में 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 88 हजार 224 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में यूपी की रिकवरी दर 98 फीसदी है।
कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के गति पकडऩे के साथ ही पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है। जनवरी के बीते छह दिनों में यह 1.04 प्रतिशत था और अब बढ़कर 1.93 प्रतिशत हो गया है। गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और लखनऊ के बाद अब मेरठ में भी एक्टिव केस की संख्या हजार के पार पहुंच गई है। अब मेरठ में भी कोविड की गाइडलाइन के अनुसार सख्ती की जाएगी।गौतम बुद्ध नगर में 2404, गाजियाबाद में 1767, लखनऊ में 1718, और मेरठ में 1207 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को गौतम बुद्ध नगर में 721, गाजियाबाद में 607, लखनऊ में 577, मेरठ में 411, वाराणसी में 224, आगरा में 169, मुरादाबाद में 157 तथा प्रयागराज में 104 नए संक्रमित मिले हैं।