बरसात को देखते हुए नगर आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ किया स्पोर्ट कॉलेज व मेडिकल कॉलेज रोड का निरीक्षण

कॉलोनियों से बरसात के दौरान समुचित जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करे-गौरव सिंह सोगरवाल
गोरखपुर। नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम एवम लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्पोर्ट्स कॉलेज रोड एवम मेडिकल कॉलेज रोड एवम आस पास के कॉलोनियों से बरसात के दौरान समुचित जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाये जा रहे नालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम से उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, जॉइंट मजिस्ट्रेट/संयुक्त नगर आयुक्त कुमार सौरभ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश रस्तोगी, ज़ोनल अधिकारी जोन संख्या 9 एवम 10 ओमप्रकाश एवम छोटे लाल तथा सम्बन्धित सफाई निरीक्षक एवम अवर अभियंता तथा लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता घनश्याम तथा सम्बन्धित ठेकेदार उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान स्पोर्ट्स कॉलेज रोड के आस पास के कॉलोनियों से समुचित जलनिकासी हेतु नगर आयुक्त द्वारा दिव्यमान हॉस्पिटल से बिजली घर तक पीछे के नाले के लेवल का कच्चा नाला खोदने हेतु सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान चरगावां के पार्षद द्वारा बताया गया कि सेंट्रल प्लाजा चौराहा के उत्तर तरफ का एरिया नीचे होने के कारण बरसात में बहुत ज्यादा पानी लगता है। नगर आयुक्त द्वारा अवर अभियंता विवेकानंद को इस स्थान पर पिछले बार से 2-3 पम्प ज्यादा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे जल्दी से जल्दी जलनिकासी हो सके।