चानमती एजुकेशनल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

गोरखपुर(संवाददाता)।77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चानमती एजुकेशनल एंड टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट गायत्रीनगर लालगंज कूड़ाघाट गोरखपुर के प्रांगण पर प्रबंधक रामलाल, संरक्षक वीरेंद्र कुमार और लवकुश और प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ0 वीरेंद्र कुमार राजभर, जे सी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री जी सी यादव ने झंडारोहण करके स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की।

जे सी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ0 वीरेंद्र कुमार राजभर द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई और साथ ही बच्चों को यह प्रतिज्ञा दिलवाया गया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना “मेरी माटी मेरा देश” “वृक्षारोपण जन- अभियान 2023” के अंतर्गत सभी एक पेड़ लगाएंगे। अंत में प्रबंधक श्री रामलाल ने बच्चों को स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान के बीएड व डीएलएड प्रशिक्षु, पब्लिक स्कूल के बच्चे और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।