जिला सहकारी बैंक द्वारा ठगी मामले की जांच शुरू

जिला सहकारी बैंक के खाता धारक के खाते से गायब हो गए थे पांच सौ रुपए

तिकुनिया (लखीमपुर) : जिला सहकारी बैंक द्वारा खाता धारक के साथ पांच सौ रूपए ठगी किए जाने के मामले की जांच शुरू हो गई है। बैंक के उप महाप्रबंधक ने बैंक मैनेजर को नोटिस भेजकर मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
स्थानीय जिला सहकारी बैंक की शाखा के खाता धारक दिनेश कुमार के खाते डेली खाते से पांच सौ रूपए निकलने के मामले में जांच शुरू हो गई है। उप महाप्रबंधक हरिश्चंद्र गुप्ता ने पीड़ित दिनेश कुमार की शिकायत के बाद तिकुनिया बैंक के शाखा प्रबंधक सतीश बाजपेई को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। बताते चलें कि खाताधारक दिनेश कुमार के खाते से पांच सौ रूपए बिना निकाले ही बैंक द्वारा निकाल लिए गए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों सहित आरबीआई तक की थी। बैंक द्वारा खाते से पांच सौ रूपए ठगी किए जाने से परेशान होकर पीड़ित खाताधारक दिनेश कुमार ने बैंक से अपने खाते भी बंद करा लिए हैं। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बैंक के बड़े अधिकारी ठगी करने वाले बैंक कर्मचारियों को बचाने के लिए मामले को दबाने में लग गए हैं। इसका जीता जागता प्रमाण है कि जांच में पूरी तरह देरी की जा रही है। बैंक के उप महाप्रबंधक हरीश चंद्र गुप्ता ने बताया कि मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है, जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बैंक द्वारा ठगी के बाद कई खाते हुए बंद

तिकुनिया : बैंक द्वारा पीड़ित खाताधारक दिनेश कुमार के खाते से पांच सौ रूपए ठगी किए जाने के बाद अशोक कुमार, अदिश कुमार सहित तमाम खाता धारकों ने अविश्वास जताते हुए अपने अपने खाते भी बंद करा दिए हैं।