Uncategorised
IPL की वजह से बिगड़ा विश्वकप 2019 में भारत का मैच शेड्यूल, खिसकाना पड़ा पहला मुकाबला
.
नई दिल्ली, अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्कप-2019 में भारत अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 जून की बजाय 4 जून को करेगा। विश्वकप के दौरान यह बदलाव बीसीसीआइ की लोढ़ा समिति की सिफारिश के कारण है। बीसीसीआइ को लोढ़ा समिति की सिफारिश के मुताबिक आइपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना होगा। क्रिकेट विश्व कप अगले साल 30 मई से 14 जुलाई के बीच इंग्लैंड की धरती पर खेला जाएगा। मंगलवार को इस मसले पर यहां आइसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में चर्चा हुई।
बीसीसीआइ के सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि, ‘अगले साल आइपीएल टूर्नामेंट 29 मार्च से 19 मई के बीच खेला जाएगा, लेकिन हमें आइपीएल टूर्नामेंट और विश्वकप के बीच 15 दिन का अंतर रखना होगा। विश्व कप 30 मई से शुरू होगा। इसलिए 15 दिन का अंतर रखने के लिए हम 4 जून को ही पहला मैच खेल सकते हैं। इससे पहले हमें 2 जून को पहला मैच खेलना था, लेकिन हम उस दिन नहीं खेल सकते हैं।’
इसके अलावा मंगलवार को जो अन्य फैसले भी किए गए, जिनमें साल 2019 से 2023 तक के लिए भविष्य का दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) भी शामिल है। अधिकारी ने बताया, ‘हमारे फैसले के मुताबिक, भारत इस दौरान सभी प्रारूपों में अधिकतम 309 दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगा। यह पिछले 5 साल के चक्र से 92 दिन कम है।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि घरेलू टेस्ट मैच अब 15 से बढ़ाकर 19 कर दी जाएगी। ये सभी टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।’