जायस,अमेठी(संवाददाता)। नगर पालिका परिषद चुनाव में मतदान को लेकर जैसे जैसे समय करीब आ रहा है वैसे वैसे सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी अपनी ताकत झोंक दी है। बतातें चले नगर पालिका परिषद जायस को पहली बार अनुसूचित जाति महिला के आरक्षित किया गया है।
लगभग तैतीस हजार मतदाताओं वाला नगर पालिका परिषद जायस मे एक अध्यक्ष सहित पच्चीस वार्ड सदस्यों का चुनाव किया जायेगा। अध्यक्ष पद के नौ प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे है। जहां एक ओर भाजपा ने निवर्तमान अध्यक्ष महेश प्रताप सोनकर पर दांव लगाकर उनकी पत्नी बीना सोनकर को मैदान मे उतार कर दूसरीं पारी का मौका दिया है। वही कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राजेन्द्र कुमार मुन्ना के बेटी मनीषा को टिकट देकर अपनी खिसकी जमीन को पुनः वापस लाना चाहते है।समाजवादी पार्टी ने युवा नेता महेन्द्र सोनकर के माता उमा देवी सोनकर पर दांव लगाकर नई जमीन तलाशने का काम रहे है। आम आदमी पार्टी ने समाजसेवी लाल जी निर्मल की पत्नी राजकुमारी निर्मल को टिकट देकर चुनाव रोचक बना दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह ने प्रत्याशी के समर्थंन मे नुक्कड सभा करके चुनाव मे जान फूंक दी है । टिकट न मिलने से नाराज़ साईकिल की सवारी छोड कर सपा के विद्रोही उम्मीदवार डा मंजीत सोनकर ने बसपा के हाथी पर सवार हो कर अपनी माता रेखा सोनकर को चुनावी मैदान में उतार दिया है।कांग्रेस से तीन बार नगर पालिका पारिषद के अध्यक्ष रहे राम नारायण कनौजिया को पार्टी ने टिकट नही दिया जिससे उन्होंने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपने बहू नीलम कनौजिया को मैदान में उतार कर कांग्रेस के समीकरण को बिगाड दिया है। निर्दलीय रंजना सोनकर, विमल सरोज व रोशनी सोनकर भी चुनावी मैदान मे उतर कर अपनी किस्मत आजमा रही है । इस बार नगर पालिका चुनाव मे मुकाबला रोचक है । हर प्रत्याशी जहां अपने अपने जीत के दावे कर रहे है। वही मतदाता भी साईलेंट मूड में रहकर अपना पत्ता खोलने के लिए तैयार नही है। यह तो आने वाला समय बतायेगा। किसकी होगी सत्ता कौन होगा विजेता ।