Gorakhpur
लाखों के गहनें चोरी
झंगहा/गोरखपुर।झंगहा थाना क्षेत्र के अमहिया गांव निवासी पारसनाथ गिरी के मकान में घुसे अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के गहनें और कपड़े चुरा ले गए।
बीती रात अमहिया गांव निवासी पारसनाथ गिरी के मकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने बॉक्स में रखा जेवर व कपड़े चुरा ले गए इसकी जानकारी घर वालों को सुबह पांच बजे भोर में हुआ जब घर की महिला झाड़ू लगाने के लिए रूम में गईं घर में बाक्स खुला हुआ और सामान बिखरा हुआ देखकर महिला ने घर के लोगों को इसकी जानकारी दी।परिवारीजनो के अनुसार बाक्स में रखा कान का टप्स, दो सोने का चैन, मंगलसूत्र, अंगूठी, पाजेब, करधन, दो घड़ी सहित कीमती कपड़े चोर उठा ले गए।चोर चोरी करने के बाद साड़ी का फंदा बनाकर पीछे आराम से उतरकर चले गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छान बीन करके चली गई। खबर लिखे जाने तक फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।