झंगहा बुलेट सवार बदमाशो ने गल्ला व्यवसायी के लड़के से किया लूट का प्रयास

झंगहा/गोरखपुर।झगहा थाना क्षेत्र के गोबरौर चौकी के पास बुलेट सवार बदमाशो ने इसी थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी शुधांशू जयसवाल की चार पहिया गाड़ी रोकने का प्रयास किया गाड़ी नहीं रोकने पर गाड़ी का शीशा मार कर तोड़ दिया। सुधांशु के अनुसार वह गल्ला व्यवसाई है वह कौडीराम से पैसे का तगादा करके वापस घर आ रहे थे। सुधांशु ने बताया की बदमाशो ने लूट के नियत से हमे रोकने का प्रयास किया लेकिन मैं गाड़ी नहीं रोका जिससे बुलेट सवार लुटेरों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया है। जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा 112 पर दिया गया। इस मामले में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।