दुस्साहस: पुलिस चौकी के बगल में लाखों की चोरी

निर्वाण टाइम्स ब्यूरो

भाटपार रानी(देवरिया)। खामपार थाना क्षेत्र के भिंगारी बाजार पुलिस चौकी से सटे एक घर मे नगद समेत लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित व्यक्ति ने थाना में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।मिली जानकारी के खामपार थाना क्षेत्र के बिरमापट्टी गांव निवासी गिरीशचन्द्र बरनवाल पुत्र स्व० बाल्मीकि का मकान बंगरा रोड में भिंगारी पुलिस चौकी के पास स्थित है। वह अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराने के लिए 11 दिसम्बर को गोरखपुर चला गया। उस दौरान घर मे कोई नहीं था।14 दिसम्बर को घर वापस लौटा तो सब कुछ ठीक था। उसी दिन अपनी पत्नी को अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के लिए पुनः गोरखपुर चला गया। 15 दिसम्बर को दोपहर घर पहुंचा तो देखा कि पीछे का व बीच का फाटक टूटा हुआ था। जब घर के अंदर देखा तो सारा सामान इधर-उधर अस्त-व्यस्त था। घर में रखे हुए लाखों के गहने व दस हजार रुपए नगद गायब था। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस चौकी को देते हुए थाने में तहरीर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर खामपार थानाध्यक्ष ब्रजेश मिश्र ने कहा कि आज गौरी बाजार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आगमन है उसी में मेरी ड्यूटी लगी हुई है। थाना पहुंचते ही इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर दिखवाता हूं। घटना को अंजाम देने वाले चोरों को बख्शा नहीं जाएगा।