लखीमपुर खीरी
राशिलीला का किया शुभारंभ
फ़त्तेपुर-खीरी(संजय कान्त मिश्र/देवेन्द्र बाजपेई) : विकास खंड मितौली के ग्राम चुरई पुरवा चौराहे पर श्री कृष्ण लीला (राशि लीला )का भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर ने फीता काटकर शुभारंभ किया।जैसा कि विदित हो कि ग्राम चुरई पुरवा स्थित मथुरा वृंदावन से आई ब्रज की रासलीला का शुभारंभ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर ने पूजन अर्चन व रासलीला मंच का फीता काटकर शुभारंभ किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इन आयोजनों से घर ,परिवार व क्षेत्र में कैसे रहा जाता है और समाज में रहकर कैसा व्यवहार करना चाहिए यह रासलीला मंडप के कलाकारों द्वारा दिखाई ब्रज लीला रासलीला और महापुरुषो द्वारा की गई त्याग तपस्या की लीलाओं का मंचन कर एकता अखंडता भाईचारे और समाज में रहने की सीख मिलती है। इसलिए ऐसे आयोजनों का होना अति आवश्यक है इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शमशाद अली व खानपुर ग्रंट के पूर्व प्रधान रामप्रसाद ,डॉक्टर ओम प्रकाश चौहान,अमर रिजवी,रमाकांत,लाला,रिंकू सहित काफी संख्या में श्रद्धालु माता बहने और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।