Bahraich

तेंदुए ने हमला कर 6 वर्षीय मासूम को बनाया निवाला

महसी-बहराइच(सं.)। तहसील महसी के विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रायगंज मे शनिवार एक मासूम की तेंदुए ने जान ले ली। सूचना पर वन विभाग व स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची।

थाना खैरीघाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायगंज निवासी इंद्रसेन सोनकर पुत्र पटवारी के बेटी की पुत्री प्रियांशी सोनकर उम्र लगभग 6 वर्ष पुत्री ननकऊ निवासी राजापुर कला थाना मोतीपुर जनपद बहराइच रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने नाना के यहां आई थी। शनिवार लगभग 3 बजे मासूम बालिका घर के पास एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ खेल रही थी जहां पहले से ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक मासूम प्रियांशी पर हमला बोल दिया और उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया। साथ में उपस्थित दूसरी बच्ची के शोरगुल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और खोजबीन करना शुरू किया तो थोड़ी दूर पर गन्ने के एक खेत से मासूम प्रियांशी का मृतक शव प्राप्त हुआ। जानकारी पर आसपास के क्षेत्रीय ग्रामीणों का तांता लग गया। वहीं बच्ची के मृत्यु की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में थाना खैरीघाट पुलिस को विधिक कार्यवाही करने हेतु मृतक बालिका के नाना इंद्रसेन द्वारा तहरीर दी गई है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और राजस्व की टीमों ने भी पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल की। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिन से क्षेत्र में लगातार तेंदुए के देखे जाने की खबर मिल रही थी जिसपर कई बार वन विभाग को फोन से सूचना दी गई। वन विभाग कुछ नहीं करता। इस संबंध में बीट प्रभारी रामानंद मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर उपस्थित है। जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा और मृतक बच्ची के परिजनों को वन विभाग द्वारा निर्धारित सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!