Lockdown : जनपद महोबा में हुई अजब शादी, 90 किलोमीटर पर साइकिल से सवार होकर आया दूल्हा

यह है लाँक डाउन की शादी

महोबा

न्यूज संवाददाता भगवती प्रसाद सोनी
लोक डाउन की अजब-गजब कहानियां दुल्हन लाने के जुनून में साइकिल से तय की 90 किलोमीटर की यात्रा।
महोबा में 90 किलोमीटर लंबा सफर तय कर दुल्हन को विदा कराने दूल्हा उसके गांव पहुंचा, फिर अपने घर आकर उससे शादी रचाई, लॉकडाउन की वजह से उसे शादी की परमिशन नहीं मिली थी, लेकिन वो शादी पर अड़ा था।
क्या कभी किसी ने साइकिल पर दुल्हन की विदाई देखी है, अगर नहीं देखी, तो आप खुद ही आज देख लीजिए ।
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान अनोखी शादी देखने को मिल रही है, ऐसी ही एक शादी यूपी के महोबा- हमीपुर जिले में देखने को मिली, जहां लॉकडाउन के दौरान शादी कर एक दूल्हा अपनी दुल्हन को साइकिल पर बैठाकर 90 किलोमीटर लंबा सफर तय कर अपने घर पहुंचा, इसे आप लॉकडाउन का असर कहेंगे या फिर दुल्हन को ससुराल ले जाने का जुनून, ये तो नहीं पता, लेकिन इस विदाई को देखने वाला हर कोई हैरान जरूर रह गया।
हमीरपुर जिले की सहर तहसील के पौथिया गांव के रहने वाले छोटे प्रजापति के बेटे कलकू प्रजापति की 27 अप्रैल को महोबा जिले के खरेला थाने के पुनिया गांव की रिंकी से तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी खतरे में पड़ गई थी, शादी के लिए जिला प्रशासन से परमिशन न मिलने की वजह से परेशान दूल्हे कलकू सुबह 6 बजे ही साइकिल पर सवार होकर पुनिया गांव के लिए निकल पड़ा, जहां पहुंचने पर ससुराल वालों ने उसका स्वागत सत्कार किया और रिंकी को साइकिल पर बैठाकर विदा कर दिया, दूल्हा और दुल्हन साइकिल पर सवार होकर पौथिया गांव के लिए रवाना हो गए, वो करीब 90 किलोमीटर का सफर तय कर अपने घर पहुंचे, जहां दूल्हे के घरवालों ने बाबा ध्यानिदास मंदिर में दोनों को जयमाला पहनाकर शादी की रश्मों को पूरा किया।