भगवान राम कड़ कड़ में है खुशी में जय श्री राम तो दुख में हे! राम
बहराइच मे हुआ श्री राम जन्मोत्सव का भए प्रगट कृपाला कार्यक्रम
बहराइच(ब्यूरो)। अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, जिला प्रशासन एवं जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच के सयुक्त तत्वावधान “भए प्रगट कृपाला” श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम सदर विधायक अनुपमा जयसवाल, नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, महंत 1008 श्री रवि गिरी जी महाराज, प्रांत समरसता प्रमुख राजकिशोर, विभाग प्रचारक डॉ अवधेश जिला प्रचारक दीनानाथ द्वारा शुभारंभ किया गया । गौरव शर्मा एवं बृजेंद्र पांडे के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक अनुपमा जयसवाल ने भगवान राम को याद कर कहा की भगवान राम कड़ कड़ में है हम लोग खुशी में जय श्री राम तो दुख में हे! राम, मिले तो राम राम, और दुनिया से अलविदा कहा तो राम नाम सत्य है के साथ अंत करते है। राम निवास वर्मा ने भगवान राम की मर्यादा को याद किया एवं उनके मार्ग पे चलने एवं आदर्श को अपने जीवन में पालन करना चाहिए का संदेश दिया। प्रांत समरसता प्रमुख राजकिशोर ने भगवान राम की सच्ची भावना को याद किया एवं समाज और जीवन में सबको समान अधिकार जिस तरह राम राज्य में था वैसे ही स्थपित हो ऐसा कार्य हमे समाज के लिए करना चाहिए। जिलाधिकारी ने शासन द्वारा दिए गए इस कार्यकम के लिए अयोध्या शोध संस्थान, विधायक एवं संघ पदाधिकारियों का धन्यवाद किया एवं संस्थान के अध्यक्ष जसवीर सिंह को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। यात्रा गेंद घर से शुरू होके अग्रसेन चौक, दिगिहा तिराहे, गुरु नानक चौक होते हुए श्री राम जानकी मंदिर पहुंची। बड़ी तादात में महिलाओं एवं छात्रों को जोड़ एवं बहराइच के विभन्न संगठनों को जोड़ के यात्रा को भव्य एवं विशाल कर दिया गया। जगह जगह पे विभिन्न संगठनों जिसमे भारत विकास परिषद, अग्रवाल महिला समाज, नारायणी संघ(महिला विंग), श्याम महिला संघ, इंवरवील (महिला विंग), पलाश महिला विंग(मारवाड़ी युवा संघ), महिला मोर्चा (बीजेपी), स्त्री सत्संग (सिख समाज), समाज सेवी मयंक मिश्र के द्वारा यात्रा का स्वागत फूलो से, मिठाई से, पानी व जूस आदि से किया गया । डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल एवम न्यू भारत हॉस्पिटल ने भी अपना विशेष योगदान दिया। गायत्री परिवार व श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट ने भी यात्रा एवं कार्यक्रम को संचालित करने में सहयोग किया।
श्री राम जानकी में मंदिर में आगे के कार्यक्रम जिसमे शासन के द्वारा आयोजित रामायण बाल कांड पाठ जो शिवबंश जी महाराज के द्वारा, महिलाओं के द्वारा सोहर गीत एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में भजन गायक जसवीर सिंह के द्वारा श्री राम चंद्र कृपालु भज मन, ठुमक चलत राम चंद्र, मेरे सरकार आए आए है प्रस्तुत किया है। शिवम कुमार व अजय शर्मा द्वारा भी भजन प्रस्तुत किया गया। विभा गुप्ता की टीम द्वारा एक सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। विहान बालिका विद्यालय प्रिंसिपल प्रिय प्रसाद एवं श्रद्धा पांडे के द्वारा बच्चो को प्रभु श्री राम, लक्ष्मण जी, सीता जी एवं हनुमान जी बना के झाकी के रूप प्रस्तुत किया गया। यात्रा में अन्य समाज सेवी जिसमे
डॉ ज्योति सिंह, ज्योति बंसल, श्रद्धा पांडे, पल्लवी केडिया, निशा शर्मा, अनिता जयसवाल, संतोष पाण्डेय, सीमा शर्मा, ऋचा श्रीवास्तव, विभा श्री गुप्ता, चरणजीत कौर, सोनी श्रीवास्तव, मनीषा खन्ना, ईशा केडिया, मनीषा केडिया, कुसुम बालाजी, छवि राईतनी, संध्या गोयल, प्रिय राव, मीनल सिंह, सौम्य निगम, डॉ अभिलाषा वर्मा, अंशु मल्होत्रा, प्रियंका सिंह, डॉ संगीता मेहता, एकता जयसवाल, अनिल गोयल, मयंक मिश्रा, आशीष अग्रवाल, हर्षित राव आदि लोग मौजूद रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष, कुशभूषण अरोड़ा, अनिल मतनहेलिया, हरीश चंद्र गुप्ता, डीजीसी अजय शर्मा आदि के द्वारा सबका सम्मान किया गया। संस्थान की तरफ से अध्यक्ष जसवीर सिंह, सयोजक स्पर्श शुक्ला, पंकज कुमार, शिवम कुमार, आदित्य त्रिपाठी, वैभव, सचिन, यश, सचिव गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष बृजेंद्र पांडे, उपाध्यक्ष श्रद्धा पांडे, चरणजीत कौर, अंशु मल्होत्रा, ऋचा श्रीवास्तव, उप सचिव विभा श्री, प्रबंधक जगदीश केसरी, वासू साहू, सुधांशु सिंह, अर्चित मिश्र, सदानंद पांडे, नंदू पांडे रजनीश शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।