लखनऊ : मह‍िला ने विधानभवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, कुछ द‍िन पहले स‍िपाही भाई की हुई थी मौत

लखनऊ।सत्र के दौरान मंगलवार दोपहर विधानभवन के बाहर सुमन सिंह ने पहले पेट्रोल पिया। फिर बोतल खुद पर उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। यह देख पुलिस कर्मियों ने सुमन को बचाया और गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। सुमन बागपत जनपद के छपरौली की रहने वाली हैं। सुमन ने सिपाही भाई अरविंद की मौत के मामले में पुलिस पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

मुरादाबाद पुल‍िस लाइन में तैनात थे अरव‍िंद कुमार
सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान शाम को होश में आने पर सुमन ने बताया कि उसके भाई अरविंद पुलिस में सिपाही थे। वह मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात थे। नौकरी के कारण वहां किराए पर कमरा लेकर रहते थे। 27 मार्च को भाई मेरठ स्थित ससुराल जाने के की बात कहकर मकान मालिक से निकले थे। इसके बाद कई दिन तक वापस नहीं लौटे। इस पर मकान मालिक ने फोन कर सूचना दी थी।

पुल‍िस पर कार्रवाई न करने का आरोप
भाई की गुमशुदगी बागपत के छपरौली थाने में दर्ज कराई थी। आठ दिन बाद भाई का शव गंग नहर में भोला की झाल में मिला था। भाई की पत्नी और उसके ससुरालीजन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई। इसके बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी बागपत ले लेकर अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

सुमन की हालत सामान्‍य
सुनवाई न होने पिता के साथ लखनऊ पहुंची। यहां उच्चाधिकारियों और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार करने आयी थी। मुलाकात न हो पाने के कारण विधानभवन के सामने पहुंची। बोतल में पेट्रोल था। पहले पिया और फिर ऊपर उड़ेल लिया। यह देख दारुलसफा चौकी प्रभारी निशा सिंह व अन्य पुलिस कर्मी दौड़े। उन्होंने हाथ से बोतल छीन ली और फिर अस्पताल ले आयी। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सुमन की हालत सामान्य है। उसने बागपत के छपरौली थाने की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बागपत पुलिस को सूचना दे गई है।