रामपुर।मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोगाम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम की शुरुआत कन्वीनर इंजीनियर अब्दुल अहद ने सभी का स्वागत करके की।साथ ही इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की महत्ता को बताया।इसके पश्चात IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश यादव ने सभी शिक्षकों के लिए इस कार्यक्रम का महत्व व्यक्त करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीक पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान रहे।कुलपति सुल्तान मोहम्मद खान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस एफडीपी के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में NAAC/NBC की महत्ता को बताया तथा शिक्षा की प्रणाली में NAAC की आवश्यकता को भी विस्तार से समझाया।
इसके बाद कार्यक्रम में माननीय अतिथि डॉ मिर्जा मोहम्मद सुफियान बेग प्रिंसिपल,ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अपने संबोधन में इस प्रकार की फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोगाम की महत्ता को समझाते हुए कार्यक्रम के आयोजक तथा कुलपति का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के पहले भाग के मुख्य प्रवक्ता डॉ मिर्जा मोहम्मद सुफियान बेग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से रहे।उन्होंने”Outcome Based Education and Quality Assurance”नामक शीर्षक पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस समय विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए ओबीई की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि Quality Assurance के लिए विश्वविद्यालयों को किस प्रकार कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में NITTR कोलकाता के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अर्पण के मोंडल ने अपने शीर्षक”Overview to NBA & Washington Accord”पर व्याख्यान देते हुए बताया कि किस प्रकार एनबीए विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर आज की आवश्यकता के अनुसार बदलाव लाया है तथा इसकी महत्ता के विषय पर भी प्रकाश डाला।
अंत में आर्गेनाइज़िंग सेक्रेटरी इंजीनियर यासिर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया और शुक्रवार को होने वाले से सेशन के बारे में भी अवगत कराया।इस मौके पर सेशन कोऑर्डिनेटर इंजीनियर अब्दुल अहद,इंजीनियर यासिर खान तथा सना परवीन रहे।इसके साथ ही ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ अहमद अब्दुल रहमान तथा एडवाइजरी पैनल के सभी सदस्य जिसमें एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अकबर मसूद,डॉक्टर गुलरेज निजामी,डॉक्टर पुलकित अग्रवाल,मोहम्मद आरिफ खां,मोहम्मद कलीम,साजिद अली खां,मोहम्मद जीशान खान,मोहम्मद साईम आदि उपस्थित रहे।
जबकि आज शुक्रवार को”Teaching Methodology” विषय पर सेशन होगा।जिसकी रिसोर्स पर्सन डॉ नंदिता देव शिशुराम दास कॉलेज,यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता से होगी।जबकि सेशन कोऑर्डिनेटर डॉ गुरलेज़ निज़ामी तथा इंजीनियर हारिस रऊफ होंगे।