
लखनऊ।महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के परिवार के आधा दर्जन लोग कार पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में एक ही हालात नाजुक देखकर चिकित्सकों द्वारा लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित कुंडासर के पास गाड़ी पलटने से भीषण हादसा हुआ है।दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीएम डां दिनेश चंद्र व सीएमओ मेडिकल कालेज जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में भारी संख्या में लोग पहुंचे। पुलिस टीम मौके पर जाकर घटना की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है। घायलों में 62 अवधेश सिंह जिला पंचायत सदस्य, 60 वर्षीय शकुंतला सिंह, विधायक सुरेश्वर सिंह की बहू 30 अनुराधा सिंह, चालक 28 वर्षीय भानू, 25 कुलदीप व एक महिला घायल हुई है।गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने अवधेश सिंह को लखनऊ रेफर किया। चालक के मुताबिक लखनऊ बहराइच हाईवे पर कुंडासर के गुलालपुरवा गांव के निकट पीछे से किसी वाहन से ठोकर मारने की बात सामने आई है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग बदरौली मोड़ पर हादसे का शिकार हुई विधायक की गाड़ी। रात करीब एक बजे हुआ हादसा।