Uttar Pradesh
कर्मा पुलिस द्वारा चलाया गया व्यापक सफाई अभियान
निर्वाण टाइम्स
कर्मा,सोनभद्र (संवाददाता)।पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कर्मा थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक रविवार को थाना परिसर व कार्यालय में समग्र एवं व्यापक सफाई अभियान चलाया जाता है। सफाई के इसीक्रम में रविवार को सभी पुलीस कर्मी थाना परिसर में बड़े ही मनोयोग के साथ श्रमदान कर साफ सफाई कार्य करते हुए देखे गए ।कर्मा थाना के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा बढ़-चढ़ कर श्रमदान कार्य में हिस्सा लिया गया व थाना परिसर में उगे घास पुस व लगाए गए फूल पौधो की साफ-सफाई की गयी,तथा आसपास एकत्रित कचरों को हटाकर स्वच्छ, साफ किया गया।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि थाना परिसर में विगत कई सप्ताह पूर्व से हम सभी पुलीस कर्मी श्रमदान के जरिए प्रत्येक रविवार को सुबह सफाई अभियान में जुट जाते हैं।