जिलेवासियों को दी विजयदशमी व दशहरा की अग्रिम बधाई
सुल्तानपुर(विनोद पाठक)।संसदीय क्षेत्र के अपने दौरे के दूसरे अंतिम दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने इसौली विधानसभा के नन्दौली गांव के प्रगतिशील किसान जमील अहमद के आटा मिल का निरीक्षण किया।श्रीमती गांधी ने आदर्श किसान से मल्टीग्रेन आटा,बेसन व हींग के पौधे की खरीदारी भी की। श्रीमती गांधी ने आदर्श किसान को जिला मुख्यालय पर एक मॉडल शॉप देने की भी घोषणा की है।श्रीमती गांधी ने इसके पूर्व अतानगर,सेवरा एंजर,पूरे सिंघई भगत का पुरवा, रसूलपुर, आदमपुर नतौली, अरवर, गौरा समेत आधा दर्जन से अधिक गांव में जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारण भी किया।श्रीमती गांधी ने किसान क्रेडिट कार्ड धारक एक किसान से ₹ 20000 के बदले 16 माह में ही ₹ 12000 के ब्याज की वसूली पर देहली बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक को धनवापसी के निर्देश दिए है।भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नाम न होने के पत्रकारों के सवाल पर सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि वह लगातार 25 वर्षों से निरंतर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य रही है।नाम न होने का उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता।उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में नए लोगों को भी जगह मिलना चाहिए।इसौली विधानसभा के गांव के आदर्श किसान की प्रशंसा करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में यदि जमील जैसे 500 किसान भी हो जाएं, तो सुल्तानपुर का नाम भी समृद्धि जिलों में शामिल हो जाएगा।श्रीमती गांधी ने जिले वासियों को रामनवमी व विजयदशमी की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है की असत्य पर सत्य की विजय एक न एक दिन अवश्य होती है।आदर्श किसान जमील अहमद ने बताया कि वैज्ञानिक खेती करने की प्रेरणा उन्हें सांसद मेनका संजय गांधी से ही मिली थी,जिसके बाद उन्होंने फूल की खेती, मसाले की खेती, काला नमक चावल, सेव, बादाम व आम की खेती वैज्ञानिक विधि से करके अपनी आर्थिक समृद्धि कायम कर ली है। जिसके लिए उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल ने पुरस्कृत भी किया है।श्रीमती गांधी ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में लोगों से सीधा संवाद करते हुए गरीबों को आयुष्मान कार्ड ,आवास,शौचालय, गैस कनेक्शन देने की योजना की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी गरीबों की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सांसद ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहा मैं सबके ऊपर नजर रखती हूं।मैं हर कानूनगो,हर लेखपाल, हर एक तहसीलदार पर मेरी नजर है। एक एक चीज सहेजकर जैसे मां अपने घर को चलाती है वैसे मैं संसदीय क्षेत्र के लोगो का दुख दर्द बांटकर सबको खुश देखना चाहती हूं। सांसद ने कहा मुझे भ्रष्टाचारियों,चोरों और बेईमानों से बहुत नफरत है।उन्होंने कहा मैं दिसंबर तक प्रदेश के सबसे बड़े एफएम रेडियो स्टेशन का लोकार्पण करूंगी।सांसद श्रीमती गांधी ने इसौली के रसूलपुर में लोगों से संवाद करते हुए पूछा इसौली में सरकारी बसें चलती है कि नहीं जनता की तरफ से जवाब आया माता जी चलती है। उन्होंने कहा मैं बड़े और छोटे दोनों कामों पर बहुत ध्यान देती हूं।सांसद श्रीमती गांधी अशरफपुर से वाया तिरहुत बाजार हलियापुर ,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस- वे होते हुए 4:30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान की।सांसद के कार्यक्रम में पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सांसद सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार,भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा, ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, पूर्व जिला महामंत्री शशिकांत पांडे एवं श्याम बहादुर पांडे,विजय सिंह रघुवंशी,जिला पंचायत सदस्य विजय पांडे उर्फ बब्बू फाइटर, प्रदीप यादव,
रामचंद्र दुबे,मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे, संदीप तिवारी, मुकेश अग्रहरी,अजीत यादव,अरविंद वर्मा, प्रशांत द्विवेदी, पन्नालाल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।