इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने घोषणाओं की लगा दी झड़ी
अलीगंज धम्मौर को जोड़ने वाली सड़क 2024 तक होगी सात मीटर चौड़ी
सुलतानपुर(ब्यूरो)। क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन मौके पर बड़ी भीड़ से गदगद इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान घोषणाओं की झड़ी लगा दी। कहा कि बबुरी गांव और उससे सटे गांव में हाई मास्क लाइट इसी माह में लगेगी। साथ ही लखनऊ-बनारस और टांडा-बांदा हाईवे के बीच अलीगंज धम्मौर को जोड़ने वाली सड़क 2024 तक 7 मीटर चौड़ी के साथ उच्चीकरण कराने का काम करूंगा। विधायक के इस घोषणा पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
मंगलवार को विकासखंड कुड़वार के अहिरन का पुरवा मजरे बबुरी में स्वर्गीय अर्जुन सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने किया। फीता काटकर क्रिकेट खेल का शुभारंभ किया। क्रिकेट आयोजन समिति को सात हजार रुपये नगद देकर प्रोत्साहित करने का कार्य किया। साथ ही विजेता, उपविजेता टीम के कप्तानों को पांच-पांच सौ रुपए भी देने का काम विधायक ने किया। इस मौके पर विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि जब वह सांसद थे, तब अलीगंज से शनिश्चरा होते हुए धम्मौर तक सड़क निर्माण कराने का कार्य किया था। अब विधायक हैं तो उनकी और जिम्मेदारी बन जाती है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह के सामने घोषणा की कि 2024 तक अलीगंज-धम्मौर मार्ग का उच्चीकरण के साथ-साथ 7 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण का कार्य कराऊंगा। विधायक की इस घोषणा पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट उनका स्वागत किया। इस मौके पर बबुरी गांव के प्रधान गुड्डू सिंह समेत दर्जनों प्रधान सम्मानित क्षेत्रीय लोग के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
राजनीति और क्रिकेट खेल के मझे खिलाड़ी इसौली विधायक ताहिर खान है। राजनीति की पारी बेहतरीन ढंग से विधायक खेल रहे हैं तो क्रिकेट खेल का भी क्षेत्र में भरपूर आनंद उठा रहे हैं।क्रिकेट टूर्नामेंट के मौके पर खेल के खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रेरित करने के लिए क्रिकेट की पिच पर उतर गए। बल्ला संभाला और खेल को खेल की भावना से खेलना शुरू किया, तो उपस्थित दर्शकों ने विधायक मोहम्मद ताहिर खान का खूब उत्साहवर्धन किया। दो ओवर में चौका, छक्का की बौछार लगा दी। विधायक ने कहा कि खेल में कभी निराश नहीं होना चाहिए। हार-जीत खेल में लगी रहती है। फिलहाल विधायक के बल्ला पकड़ने से खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।