विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण

गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश

इसौली से पारा बाजार होते हुए बल्दीराय-देवरा सड़क का निर्माण कार्य शुरू

विधायक ने लाखों रुपए की लागत से दर्जनों स्ट्रीट लाइट का किया लोकार्पण

बल्दीराय,सुल्तानपुर(शिवम श्रीवास्तव)। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने इसौली-पारा बाजार-बल्दीराय से होते हुए देवरा तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।इसौली-बल्दीराय होते हुए देवरा तक डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से लगभग 13 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है। विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा लंबे समय से बल्दीराय तहसील क्षेत्र के लोग इस सड़क निर्माण कार्य की मांग कर रहे थे। सड़क निर्माण कार्य से सैकड़ो गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मैं इसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील हूं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। वह समय-समय पर सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहेंगे।वही,बल्दीराय ब्लाक के चककारी भीट,इसौली,रसूलपुर,सैनी,बघौना,अरवल,गोविंदपुर में लगी स्ट्रीट लाइट से पूरा कस्बा व बाजार जगमगा उठा।विधायक ने लाखों रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने जल्द ही शेष बचे अन्य बाजारों व कस्बों में स्ट्रीट लाइट लगवाने की बात कही।इस मौके पर युवा सपा नेता बृजेश यादव,उमाकांत यादव,प्रधान श्रीपाल पासी,प्रधान मोहम्मद जुनैद अहमद,प्रधान मोहम्मद सम्मू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव,अमर नाथ तिवारी,पूर्व प्रधान प्रदीप यादव,बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष बृजेश यादव,अब्दुल्ला खान,मुमताज अहमद,रज्जन,मोहम्मद इमरान,पूर्व प्रधान राम बहादुर यादव, उदय प्रताप यादव, लाडले,सद्दाम,कमर अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।