अमेठी महोत्सव का भव्य आगाज, विधायक सुरेश पासी व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने किया उद्घाटन

अमेठी(ब्यूरो) श्री रणंजय इंटर कॉलेज ग्राउंड गौरीगंज में आयोजित अमेठी महोत्सव-2023 का शुक्रवार की शाम भव्य रूप शुरू हुआ। महोत्सव का शुभारंभ विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इसके पश्चात उन्होंने सूचना विभाग द्वारा वर्तमान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों, महत्वपूर्ण निर्णयों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। तदोपरांत उन्होंने पोषण पकवाड़ा अंतर्गत जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया। वहीं महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टालों का अवलोकन किया एवं प्रदर्शनी की प्रशंसा की। इसके पश्चात विधायक जगदीशपुर व जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत 11 लाभार्थियों को टूल किट, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड में अनाथ हुए 7 बच्चों को लैपटॉप, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को पॉपकॉर्न बनाने की मशीन का वितरण किया। वही महोत्सव में आए लोगों ने खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में खादी से बने उत्पादों एवं अन्य उत्पादों की जमकर खरीदारी की एवं प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि खादी प्रदर्शनी में विगत 4 दिनों में स्टाल धारकों द्वारा रुपए 11 लाख की बिक्री की जा चुकी है। इसके साथ ही महोत्सव में अयोध्या से आई कलाकार प्रकृति यादव ने अवधी लोकगीत, मथुरा वृंदावन से आस्था गोस्वामी ने भजन संध्या तथा लखनऊ से आई रागिनी श्रीवास्तव एवं टीम द्वारा रामायण नृत्य नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया। वही महोत्सव में फूड जोन, सेल्फी पाइंट, शॉपिंग जोन, विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे जिनका जन सामान्य ने भरपूर लुफ्त उठाया। महोत्सव में आए हुए जन सामान्य को सूचना विभाग द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया। महोत्सव में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, ब्लाक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, शिक्षाविद जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी “मनीषी”, पर्यटन सूचना अधिकारी मोहम्मद मकबूल, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, एसडीएम गौरीगंज राकेश कुमार, तहसीलदार गौरीगंज दिग्विजय सिंह, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी, मीडिया बन्धु व भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद रहे।