
तपती ‘दुपहरिया’ में शिक्षकों के हित में खड़े हुए एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह
शिक्षकों की ड्यूटी में किया समय परिवर्तन की मांग
सुलतानपुर(ब्यूरो)। शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेश को प्रदेश के तेज-तर्रार एमएलसी ने गलत करार दिया है। साथ ही जोरदार तरीके से शिक्षक हित में आवाज भी उठाई है। बेसिक शिक्षा निदेशक को सलाह दी है कि तपती दुपहरिया में शिक्षकों की ड्यूटी में समय परिवर्तन किया जाए,जिससे कि शिक्षक भी “हीटवेब”से बच सकें। गौरतलब हो कि विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने बेसिक शिक्षा निदेशक निशातगंज लखनऊ को 25 अप्रैल को एक पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र में एमएलसी ने बेसिक शिक्षा निदेशक को अवगत कराया है और तंज भी कसा है कि जितने लोग अपने जीवन में सफल हैं, उनके निर्माण में उनको शिखर तक पहुंचने में उनके शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उत्तर प्रदेश में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के करीब है। आपके द्वारा शासनादेश जारी कर शिक्षण कार्य सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। तथा 1:30 बजे तक शिक्षकों को विद्यालय पर रुकने का आदेश दिया गया। एमएलसी ने बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक के आदेश को आड़े हाथों लिया है। बयां किया कि इस तरह का आदेश मानवीय संवेदना से परे एवं शिक्षकों के साथ क्रूर मजाक है। शिक्षा निदेशक बेसिक को आइना दिखाते हुए कहा कि शिक्षक आदर तथा श्रद्धा का पात्र होता है। शिक्षकों के साथ गरिमा पूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए। मौसम विभाग ने 40 जनपदों में आज ‘हीटवेब’ की चेतावनी जारी किया है और 13 जनपदों में उष्ण रात का भी अलर्ट जारी किया है। उपरोक्त अलर्ट के क्रम में एमएलसी ने अनुरोध है कि शिक्षकों को भी शिक्षण कार्य के समय तक ही विद्यालय में उपस्थित रहने का आदेश तत्काल जारी करें। फिलहाल शिक्षक हित मे एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के उठाए गए कदम की खूब सराहना शिक्षक कर रहे हैं।